विराट कोहली ने हासिल किया नया मुकाम, यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Nov 10, 2022, 15:55 PM IST
Virat Kohli Record: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में आज एडिलेड के ओवल मैदान पर भारत बनाम इंग्लैंड का मैच खेला गया. वहीं आज इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 50 रन जड़कर भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. बता दें की विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में है. अभी तक वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने ६ मैच में करीब 296 रन बनाये हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने एक नई उपलब्धि हासिल कर अपने नाम किया है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जब बैटिंग कर रहे थे तो उन्हें 42 रन चाइये थे. 42 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में वह 4000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. विराट के बाद 4000 के करीब ये बैट्समैन हैं. रोहित शर्मा 3853 रन, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 रन और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3323 रन.