विराट कोहली खेल रहे करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल, रोहित - राहुल ने उन्हें दी बधाई
Aug 29, 2022, 09:55 AM IST
विराट कोहली आज खेल रहे करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें दी बधाई. भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 100 गेम खेलना आसान नहीं है, मैं उसे बधाई देना चाहता हूं, हर बार जब मैं उसे खेलते देखता हूं, तो उसका खेल एक अलग स्तर पर लगता है ~ रोहित शर्मा
यह आपके लिए विराट भाई एक और बड़ी उपलब्धि है, भारत के लिए 100 T20 एक और मील का पत्थर है, जिस तरह से आप मैदान पर रहे हैं, उसी तरह रहें ~ सूर्यकुमार यादव
ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं, वह लंबे समय से हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं ~ के एल राहुल
इस कारनामे को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे ~ हार्दिक पांड्या
यह उनकी विरासत है कि उन्होंने भारत के लिए इतने सारे मैच जीते हैं, उनका करियर लोगों को प्रेरित करता है... ~ ऋषभ पंत