`बेबी ओवर` के बारे में बताते हुए विराट कोहली का वीडियो वायरल
Sep 17, 2022, 21:11 PM IST
भारत के दिग्गज विराट कोहली, जिनको भारत में हर कोई पसंद करता है, रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए आने से पहले, स्ट्रीट क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने काफी समय बिताया है. कोहली ने उस समय को याद करते हुए एक मजेदार वीडियो में दो स्लैंग शब्दों का अर्थ समझाया जो स्ट्रीट क्रिकेट में काफी लोकप्रिय है. उनमें से एक है 'बट्टा' और दूसरा है 'बेबी ओवर'.