IND बनाम AUS विश्व कप फाइनल देखने बेटे Vivaan के साथ Vivek Oberoi से पहुंचे अहमदाबाद
Nov 18, 2023, 23:24 PM IST
IND vs AUS ICC Cricket World Cup Final: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपने बेटे विवान के साथ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान विवेक उत्शहित दिखे. उन्होंने कहा, 'मेरे पास बस दो शब्द हैं, इंडिया, इंडिया. हम जीतेंगे, भारत जीतेगा. विवान और मैं बहुत उत्साहित हैं.' अभिनेता ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा मैच का पूरा आनंद उठाए.