कानून मंत्री Kartik Kumar के वकील शाम चार बजे करेंगे Press Conference
Aug 17, 2022, 18:51 PM IST
बिहार की महागठबंधन सरकार में कल मंत्रिमंडल विस्तार हुआ... शपथ ग्रहण समारोह में कार्तिक कुमार ने बिहार के कानून मंत्री के तौर पर शपथ ली, लेकिन अब नए कानून मंत्री को लेकर बिहार में बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है, दरअसल कार्तिक कुमार के खिलाफ वारंट जारी हुआ है, उन्हें 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करने का वारंट जारी किया गया था...लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए बल्कि इस दौरान वे मंत्री पद की शपथ ले रहे थे, बता दें कि अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर बिहार के नए कानून मंत्री Kartik Kumar के वकील आज शाम 4 बजे Press Conference करेंगे...देखिए पूरी ख़बर !