Bhagalpur News: स्कूल की छत से टपक रहा है पानी, छाता तानकर पढ़ रहे विद्यार्थी
Aug 18, 2023, 15:47 PM IST
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से स्कूल की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप जरूर हैरान हो जाएंगे. दरअसल भागलपुर के उच्च विद्यालय सैदपुर की छत इस तरह बदतर हो गई हो है कि स्कूल का छत टपकने लगा है. स्लूक का छत टपक रहा है. विद्यार्थी छाता तानकर पढ़ रहे हैं. स्कूल का हाल पूरी तरह बेहाल हो चुका है.