Flood In Bihar : तेजी से बढ़ रहा Ganga का Waterlevel
Aug 27, 2022, 23:42 PM IST
बिहार के लखीसराय में गंगा के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि होने से खेतें में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्र में लगी मक्का, सोयाबीन सहित मवेशियों के लिए लगाए गए चारा के खेतों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. इससे किसानों और मवेशी पालकों में चिंता बढ़ गई है. किसान आर्थिक नुकसान को लेकर चिंतित होने लगे हैं. सुखाड़ के कारण धान की खेती काफी कम हुई है....देखिए पूरी ख़बर !