पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया अमवा मन झील पर पर्यटकों के लिए वाटर स्पोर्ट्स की गई शुरुआत
Jun 22, 2022, 17:33 PM IST
पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बेतिया के अमवा मन में बोटिंग का उद्घाटन किया. साथ ही पर्यटन मंत्री ने बोटिंग का भी लुत्फ उठाया. गोवा की तर्ज पर अम्वामन में बोटिंग का मजा, पर्यटक यहां आ सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस झील का अभी विकास होना बाकी है. मान का दूसरा हिस्सा भी विकसित होगा. वहां पर्यटकों के बैठने के लिए सीट प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा.