बिहार के कैमूर में निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद लहराए गए हथियार, वीडियो वायरल
Dec 20, 2022, 19:44 PM IST
कैमूर जिले के पांचों नगर निकायों के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जहां उन्हें विजेता घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया. विजयी प्रत्याशियों के समर्थक भी बड़ी संख्या में मतगणना कक्ष के बाहर अपने प्रत्याशियों के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच जीत पक्की होने के बाद जब कुछ जनप्रतिनिधि प्रमाण पत्र लेकर लौटे तो उनके समर्थकों ने विशाल जुलूस निकाला. जहां बैंड के साथ नारेबाजी करते हुए हथियार भी लहराए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मोहनिया थाना क्षेत्र के दड़वा का बताया जा रहा है.