Weather Forecast: उत्तर भारत में ठंड का कहर...ठंड के साथ कोहरे की भी मार
Jan 11, 2023, 12:00 PM IST
Weather Forecast : अगले 24 घंटे आप अपना ख्याल रखिए... ये बात हम आपको बढ़ती सर्दी से बचाने के लिए कह रहे हैं....कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में बढ़ती ठंड (Cold wave:) और बर्फबारी आने वाले दिनों में मुश्किल बढ़ा सकती है. ...दिक्कत ये है कि बारिश की भी आशंका जताई जा रही है...देखिए पूरी ख़बर...