Delhi से क्या लेकर लौटे मुख्यमंत्री Nitish Kumar ? | Mission 2024
Sep 27, 2022, 00:11 AM IST
मिशन 2024 (Nitish Kumar on Mission 2024) पर दिल्ली गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फतेहाबाद की रैली में विपक्ष को एक साथ ( (opposition unity)) आने का आग्रह किया. हालांकि इस रैली में न तो मुलायम सिंह यादव पहुंचे और ना ही अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मायावती (Mulaya Singh Yadav, Mamata Banerjee, Arvind Kejriwal, Mayawati) भी नहीं आए. ममता बनर्जी भी इस रैली से दूर रहीं. बीजेपी की दलील है कि आना था 14 दलों के नेता, लेकिन सिर्फ 5 दल के नेता ही भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) (INLD Rally) ने रैली में पहुंचे.