Bihar का CM बनने के सवाल पर क्या बोले डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ?
Oct 01, 2022, 09:55 AM IST
बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, एक संशय की स्थिति बनी हुई है. नई सरकार के गठन के समय ये तय हुआ कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, जबकि तेजस्वी यादव साल 2015 की तरह इस बार भी उप-मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे. यानी पुराने फार्मूले पर ही एक बार फिर प्रदेश में महागठबंधन सरकार का गठन हुआ. राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड और कांग्रेस ने वामदलों के बाहरी समर्थन से सरकार बनाई. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. नई सरकार के बने अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन प्रदेश में इस बात को लेकर कयास लगने लगे हैं कि जल्द ही तेजस्वी यादव सीएम की कुर्सी पर काबिज होंगे, हालांकि तेजस्वी यादव ने पूरे मामले पर क्या कहा है सुनिए !