Shraddha की हत्या से पहले क्या हुआ था ?
Nov 19, 2022, 15:55 PM IST
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का असली चेहरा सामने आ रहा है, जो कितना खौफनाक है इसका अंदाजा किसी को नहीं था. श्रद्धा, जिसने आफताब के लिए अपना परिवार छोड़ दिया. आफ़ताब ने उसके भरोसे को हमेशा तोड़ा, इस रिपोर्ट में सुनिए श्रद्धा के पुराने बॉस से कि आखिर उसकी हत्या से पहले क्या हुआ था, श्रद्धा के पुराने बॉस ने कई बड़े खुलासे किए....देखिए पूरी ख़बर !