Opposition meeting In Patna: विपक्ष की बैठक में `AAP` की दूरी क्या है मजबूरी, देखिए इस पूरी रिपोर्ट में ?
Sat, 24 Jun 2023-11:55 am,
Patna Opposition Unity meeting: 23 जून को विपक्ष एकता की बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से साथ-साथआप सांसद राघव चड्ढा भी पहुंचे थे और इस बैठक में शामिल हुए. लेकिन इस बीच विपक्ष की इस बैठक में 'AAP' नेता केजरी वाल को प्रेस कॉनफ्रेंस से दूरी बनाते हुए देखा गया.