Nitish Kumar का इजहार ए इश्क...लेकिन पहले कौन कहेगा- I LOVE U ?

Feb 18, 2023, 23:44 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CPI ML के अधिवेशन से विपक्ष को एकजुट होने (Nitish Kumar opposition unity plan) की हुंकार भरी .दावा किया कि अगर कांग्रेस ठान ले तो 2024 में बीजेपी 100 सीटों पर सिमट जाएगी. .कांग्रेस को जल्दी फैसला लेना चाहिए. जिसपर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने जवाब दिया. .बोले जो सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं. वहीं कांग्रेस चाहती है...लेकिन मुश्किल ये है...कि पहले I LOVE YOU कौन बोले?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link