बात बेबाक: RJD के साथ `डील` पर उपेन्द्र का `तीर`
Jan 25, 2023, 20:55 PM IST
उपेंद्र कुशवाहा के बयानों से JDU के कुनबे में शोले भड़क उठी है...खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बयान (Nitish Kumar Vs Upendra Kushwaha) देने में असहज दिखे...दूसरी ओर बीजेपी भी अब गठबंधन के साथ हुई डील को जगजाहिर करने की मांग कर रही है.