क्या है POK? जानें कैसे किया Pakistan ने कब्जा
शुभम राज Thu, 07 Dec 2023-8:05 pm,
Pakistan Occupied Kashmir: पीओके यानी कि पाक अधिकृत कश्मीर, अखंड भारत का वो अभिन्न हिस्सा जिसपर आजादी के बाद भी आज तक गुलामी का साया बना हुआ है. सरकारों का आना जाना लगा रहा. लेकिन पीओके पर पाकिस्तान का कब्जा बना रहा. इस रिपोर्ट में आज हम आपको पीओके पर पाकिस्तान के कब्जे की जानकारी देंगे. साथ ही आपको उन कारणों के बारे में भी बताएंगे जिस वजह से पीओके पर पाकिस्तान का कब्जा हो गया. देखें वीडियो.