Prashant Kishore Party Name: प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी का किया आधिकारिक ऐलान
बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही है. जाने-माने राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक पार्टी का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर ने बिहार के कोने-कोने की यात्रा की, लोगों से जुड़े और उनकी समस्याओं को समझा. उनकी नई पार्टी का उद्देश्य है - बिहार में बेहतर शासन और जनहित के लिए काम करना. उन्होंने कहा कि इस नई पार्टी का नाम जन सुराज पार्टी होगा. प्रशांत किशोर का कहना है कि उनकी पार्टी राजनीति में नए मानक स्थापित करेगी और समाज के हर वर्ग की आवाज को राजनीति में जगह देगी.