President Election Process In India: भारत के राष्ट्रपति चुनाव का पूरा `अंकगणित`
Jun 10, 2022, 23:55 PM IST
भारत के अगले राष्ट्रपति कौन होंगे?. चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव ( President Election in India) की तारीख का ऐलान कर दिया है. 15 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. 15 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 21 जुलाई को रिजल्ट का ऐलान होगा. इस वीडियो में जानिए भारत के राष्ट्रपति चुनाव की पूरी (President Election Process) प्रक्रिया.