क्या है रिसॉर्ट पॉलिटिक्स, जानिए भारत की राजनीति में कैसा रहा है इसका इतिहास
Aug 28, 2022, 21:04 PM IST
झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच शनिवार शाम एक तस्वीर सामने आई. तस्वीर में एक बस के अंदर का सीन है. सामने दिख रहे हैं सीएम सोरेन और साथ में हैं महागठबंधन के कुछ विधायक. इस तस्वीर के सामने आते ही ये बात पुख्ता साबित हुई की झारखंड में भी आखिर रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की एंट्री हो गई है. अब विधायकों को एक महंगे लग्जरी रिसॉर्ट में रखा जाएगा और सरकार का समर्थन बचाने की कोशिश होगी. क्या है ये रिसॉर्ट पॉलिटिक्स, कहां से शुरू हुआ ये सिलसिला और भारत की राजनीति में क्या रही है इसकी भूमिका, ऐसी ही तमाम बातों को गहराई से जानना और जरूरी हो जाता है.