जानिए क्या है कावड़ ले जाने की मान्यता
Jul 19, 2022, 11:33 AM IST
कावड़ ले जाने की ये मान्यता शुरू कैसे हुई. सबसे पहले कावड़ यात्री कौन थे. और इन्होंने कावड़ यात्रा कब की थी. इतिहास की मानें तो कहा जाता है कि पहला कांवड़िया रावण था. वेद कहते हैं कि कांवड़ की परंपरा समुद्र मंथन के समय ही पड़ गई.