Health Tips: मानसून में बढ़ जाता है बीमारियों का खतरा, जानें इनसे बचने के उपाय
सौरभ झा Wed, 03 Jul 2024-9:53 pm,
पटना: मानसून की शुरुआत के साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. लगातार बारिश के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं. गार्डिनर अस्पताल के डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस मौसम में डायरिया, डिसेंट्री, और लूज मोशन जैसी बीमारियां आम हैं. उन्होंने कहा कि बारिश में भीगने से सर्दी-खांसी भी हो सकती है. डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि पानी जमा होने से डेंगू का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए ध्यान रखें कि आसपास कहीं पानी न जमा हो. अस्पताल में इस समय सबसे ज्यादा डायरिया और डिसेंट्री के केस सामने आ रहे हैं. डॉ. कुमार ने सुझाव दिया कि लोग बरसात के पानी में भीगने से बचें, स्वच्छ पानी पिएं, और अपने आस-पास सफाई बनाए रखें. मानसून में इन सावधानियों को अपनाकर लोग बीमारियों से बच सकते हैं.