बिहार में ये कैसी शराबबंदी?
लखीसराय में ये कैसी शराबबंदी है? कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराबबंदी वाले राज्य में लगातार शराब माफियाओं के बुलंद हौसलों की तस्वीर आती रहती है, तो वहीं प्रशासन भी इन तमाम प्लानिंग को फेल करती हुई दिखाई देती है. ताजा मामला लखीसराय का है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पांच शराब कारोबारी है जबकि नौ शराब बेचने वाले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 83 लीटर देशी शराब के साथ एक बाइक को भी जब्त किया है.