ये कैसी Police जो अपराधियों के सामने पस्त लेकिन निहत्थों पर सख्त
Jul 14, 2022, 11:33 AM IST
बिहार पुलिस के दो ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनसे पुलिस की रवैया पर सवाल खड़ा हो रहा है, कटिहार में जहां एक भिखारी की पुलिस के कई जवानों ने मिलकर पिटाई की...तो वहीं पटना में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया...देखिए पूरी ख़बर !