बिहार में 20 अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने दी जानकारी
Apr 11, 2023, 18:55 PM IST
बिहार में 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद होगी. पूर्णिया में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि सरकार जिस तरह से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद करती है. इसी तरह 20 अप्रैल से 31 मई तक बिहार सरकार गेहूं की खरीद करेगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि 10 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. मंत्री श्रीमती सिंह ने किसानों से 20 अप्रैल से 31 मई तक अपना गेहूं निर्धारित पैक्स में और व्यापार मंडल जैसे सरकारी दुकानों पर बेचने की अपील की.