जब 8 साल के Psycho Killer से दहल उठा था बिहार !
Sep 14, 2022, 11:55 AM IST
बेगूसराय के लिए मंगलवार का दिन काफी खौफनाक रहा. शाम को एक दिल दहलाने वाली ऐसी खबर सामने आई, जिसने एक तरफ लोगों को आतंकित तो किया ही है, उन्हें आक्रोशित भी किया है. एनएच 28 और 31 पर तकरीबन 30 किमी के एरिया में दो बदमाशों ने लगातार गोलियां बरसाकर 10 लोगों को घायल कर दिया, इनमें से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, इस रिपोर्ट में जानिए उन दो साइको किलर्स के बारे में जिनकी वारदातों से बिहार दहल उठा था...देखिए पूरी रिपोर्ट !