Pitru Paksha: पितृपक्ष में शख्स ने सड़क पर फैलाया चावल तो पड़ोसियों ने घर में घुसकर की मारपीट
Oct 05, 2023, 15:04 PM IST
Pitru Paksha: बांदा में एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं और पुरुष एक घर में घुसकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. घटना की जानकारी कोतवाली में दी गई है. सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक परिवार के बुजुर्ग माता-पिता पितरों का पूजन करने के लिए गया जी जा रहे थे इस दौरान वह पूरे मोहल्ले में गया जी के चावल छिड़क रहे थे चावल छिड़कने को लेकर के एक घर के कुछ लोग नाराज हुए और उनके घर पहुंच गए जिस दौरान गया जी की पूजन के लिए वह लोग निकल रहे थे इस दौरान उन लोगों ने घर पर हमला कर दिया और महिलाओं के साथ मारपीट की है मारपीट करने पहुंचे लोगों में महिलाएं भी शामिल थी.