Magadh University कब सुधरेगी ?... Nitish Kumar बोले- स्थिति ठीक नहीं है... कोशिश कर रहे हैं
Jan 23, 2023, 05:33 AM IST
समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गया पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपने गया को रबड़ डैम दिया, दवा के लिए लेमन ग्रास दिया, स्वास्थ्य के लिए नीरा दिया है लेकिन मगध यूनिवर्सिटी कब सुधरेगी?. नीतीश (Nitish Kumar On Magadh University) ने कहा कि आप बिल्कुल सही कर रहे हैं. वहां की स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन, सब दुरुस्त कर देंगे.