महाठग Sukesh Chandrasekhar को किसने ठगा ?
Nov 06, 2022, 08:11 AM IST
महाठग Sukesh Chandrasekhar ने दिल्ली के उपराज्यपाल को एक चिट्ठी लिखी, इस चिट्ठी से सियासी भूचाल आ गया है...लेटर में चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी (AAP) को 50 करोड़ रुपये दान देने का दावा किया है, यही नहीं, महाठग सुकेश ने AAP नेता सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का भी आरोप लगाया है...इस रिपोर्ट में देखिए आखिर महाठग को किसने ठग लिया ?