कौन है हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना सोरेन, कैसे मिले थे दोनों
Aug 26, 2022, 09:35 AM IST
हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना सोरेन कौन हैं और इन दोनों की शादी कैसे हुई थी. हेमंत और कल्पना की अरेंज्ड मैरिज साल 2006 में हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं. कल्पना सोरेन का जन्म 1976 में रांची में हुआ था.