Isudan Gadhvi: गुजरात में इसुदान गढ़वी को AAP ने बनाया CM फेस, जानिए इनके बारे में
Nov 04, 2022, 20:22 PM IST
Isudan Gadhvi: आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है. अहमदाबाद में एक रैली की अध्यक्षता करते हुए, अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि इसुदान गढ़वी उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. पत्रकारिता की लाइन से जुड़े इसुदान महज 32 साल की उम्र में एक टीवी चैनल के संपादक रह चुके हैं. एक जानकारी के मुताबिक इसुदान गढ़वी ज्यादा समय से आम आदमी पार्टी से नहीं जुड़े हैं. वह करीब डेढ़ साल पहले आप से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है की इसुदान ओबीसी समाज से आते हैं. कहा जा रहा है कि वह स्वच्छ छवि के नेता हैं. आम आदमी पार्टी को अपने पुराने काम के चलते चुनाव में काफी फायदा मिल सकता है.