झारखंड के Jitendra Hazari ने बचाए 2500 से ज्यादा सांप, सीएम सोरेन ने किया सम्मानित, जानें कैसे बने `स्नेक मैन`
सौरभ झा Tue, 03 Dec 2024-10:29 pm,
साहिबगंज के जीतेन्द्र हज़ारी पिछले 8-10 वर्षों से सांपों के रेस्क्यू में लगे हुए हैं और अब तक 2500 से अधिक सांपों को बचा चुके हैं. उनके इस असाधारण कार्य के लिए उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया है. जीतेन्द्र अर्थशास्त्र के पीएचडी छात्र हैं. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह एक दिन ‘स्नेक मैन’ बनेंगे. वह वन विभाग के कई रेस्क्यू अभियानों में भी शामिल हो चुके हैं. उनका मानना है कि प्रकृति में हर जीव को जीने का अधिकार है, और इसलिए उन्हें बचाना जरूरी है. जीतेन्द्र ने ज़ी मीडिया संवाददाता पंकज वर्मा से अपनी यात्रा के बारे में विस्तार से बातचीत की और बताया कि कैसे उन्होंने यह मिशन अपनाया और कितने सांपों की जान बचाई.