भारत के 49 वें CJI न्यायमूर्ति यू.यू. ललित ने ली शपथ, जानें कैसा रहा है जीवन
Aug 27, 2022, 14:55 PM IST
भारत के 49 वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर यू.यू ललित को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई है. इस शपथ कार्यक्रम में पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री भी हुए शामिल. बता दें कि यू.यू ललित की फैमली तकरीबन 102 सालों वकालत के पेशे में है.