Nalanda News: जानें कौन हैं Jan Adhikar Party के Raju Danveer, सामाजिक सेवा से राजनीति में बना रहे नाम
Raju Danveer Story: राजू दानवीर समाज के एक कर्मवीर हैं. जिन्होंने अपने जीवन का तन, मन, धन सबकुछ समाज के लिए समर्पित कर दिया है. पिता के फौज में होने से राजू पर अनुशासन का गहरा प्रभाव पड़ा. जरूरत पड़ी तो परिवार के लिए खेती भी की. स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राजू ने एन.सी.सी का भी प्रशिक्षम लिया. इस दौरान राजू दानवीर ने कई अवर्ड्स भी जीतें. आज राजू दानवीर बिहार के एक सफल व्यवसाय बन चुके हैं. इसके साथ ही राजू और उनकी टीम समाज कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. देखें वीडियो.