कौन हैं उज्जवल कुमार उपकार? जो बने बीपीएससी 69वीं परीक्षा के टॉपर, बिहार पुलिस सेवा में बने डीएसपी
सौरभ झा Tue, 26 Nov 2024-11:02 pm,
Know who is Ujjwal Kumar Upkar: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सीतामढ़ी जिले के उज्जवल कुमार उपकार ने टॉप किया है. वह पहले से बिहार सरकार के अधिकारी हैं और अब बिहार पुलिस सेवा में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में कार्य करेंगे. वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड में कल्याण पदाधिकारी के रूप में तैनात उज्जवल कुमार बिहार पुलिस सेवा में डीएसपी बन गए हैं. सीतामढ़ी के नानपुर गांव के रहने वाले उज्जवल के पिता एक प्राइवेट शिक्षक और मां आंगनबाड़ी सेविका हैं. उज्जवल की मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. अब वे बिहार पुलिस सेवा में नई भूमिका निभाएंगे.