कौन होगा JDU का नया बॉस?...9 दिसंबर को JDU संगठन चुनाव
Nov 24, 2022, 05:33 AM IST
जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के संगठन चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 9 दिसंबर को जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोटिंग होगी. 9 दिसंबर को तय होगा कि ललन (Lalan Singh) सिंह को दोबारा मौका मिलता है या पार्टी नए चेहरे को मौका देगी.