Ramgarh By Election Result : रामगढ़ के रण में किसकी जीत ?
Mar 02, 2023, 08:22 AM IST
Ramgarh By Election Result : झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग संपन्न हुई...आज इस उपचुनाव का परिणाम घोषित होने वाला है...पूरे राज्य की जनता की निगाहे रामगढ़ पर टिकी हैं...जहां का अगला विधायक ( Ramgrh MLA ) कौन होगा इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है...इस सीट पर पूरी लड़ाई एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ( sunita choudhary ) एवं यूपी प्रत्याशी बजरंग महतो ( Bajraang Mahto ) के बीच है...