Amit Shah का सीमांचल दौरा क्यों है खास ? | Amit Shah in Bihar
Sep 21, 2022, 22:11 PM IST
23 और 24 सितंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार का दौरा (Amit Shai in Bihar) करेंगे. उनका शामियाना सीमांचल (Seemanchal) में गड़ेगा और इससे पहले बिहार की राजनीति (Politics) एकदम गरम हो गई है. इस दौरे की इतनी चर्चा क्यों है? सियासी गलियारों से क्यों बयानों के तीर छोड़े जा रहे.