Patna University के हॉस्टल में क्यों संघर्ष हुआ, बता रहे डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह
Patna University में हॉस्टल के छात्रों के बीच झड़प को लेकर पटना के डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया, बमबाजी, गोलीबारी, पथराव और मारपीट जैसी घटनाएं हुई हैं. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बमबाजी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से एक जिंदा बम बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस कैंपस में कैंप कर रही है. घटना को अंजाम देने वाले छात्र वहां से भाग गए हैं.