PM को लिखी विपक्ष की चिट्ठी से CM Nitish Kumar क्यों रहे दूर ?
Mar 11, 2023, 23:44 PM IST
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर 9 विपक्षी दलों (letter to PM Modi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसमें शामिल नहीं है. विपक्ष की एकजुटता से जुड़े प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो सभी के हित में यही चाह रहे. हमारी अपनी कोई ख्वाहिश नहीं है. कांग्रेस से हमने बराबर अपील की है.