कथावाचक क्यों बने गुप्तेश्वर पांडेय ?... Gupteshwar Pandey ने बताई वजह
Tue, 29 Jun 2021-4:33 am,
बिहार के पूर्व डीजीपी और जेडीयू नेता गुप्तेश्वर पांडेय (Ex DGP Gupteshwar pandey) ने राजनीति को अलविदा कह दिया है. अब वो कथा वाचक की भूमिका में नज़र आएंगे. ज़ी बिहार झारखंड से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीति में रहने के लिए मेरे पास योग्यता नहीं थी. राजनीति में आने का मकसद MLA या मिनिस्टर बनना नहीं था. अपनी नौकरी छोड़ राजनीति में सिर्फ इसलिए आना चाहता था कि दलित शोषित लोगों की सेवा कर सकूं.