तैमारा घाटी में क्यों बदल जाती है तारीख?
Jul 03, 2022, 15:22 PM IST
रांची से जमशेदपुर जाने वाली सड़क पर सफर कर रहे हैं,और अचानक से आपका मोबाइल 2022 की जगह 2024 में पहुंच जाएं तो आप चौक जायेंगे...और अगर सफर अंधेरी रात के दौरान हो रहा है तो यह आपके रोंगटे खड़े कर देगा...जी हां ऐसा ही कुछ होता है रांची से जमशेदपुर जाने वाली सड़क पर जहाँ अचानक आपके मोबाइल फ़ोन का वक़्त और साल बदल जाता है...देखिए ये रिपोर्ट...