Heat Wave: लू लगने से क्यों हो जाती है मौत? जानें बचने के उपाय
Heat Wave Treatment By Doctor: बिहार समेत देशभर के कई राज्यों में इन दिनों हीटवेव का खतरा जारी है. हीटवेव यानी कि लू की चपेट में आने से कई लोग जान भी गवा देते हैं. ऐसे में लू से होने वाली मौतों को लेकर हमें सावधान होने की जरूरत है. लिहाजा, लू से बचने के उपाय को जानने के लिए हमने आईजीआईएमएस पटना के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल से बात की. बातचीत में उन्होंने लू लगने के कारण बताया है. इसके साथ ही डॉ. मनीष मंडल ने लू से बचने के उपाय को भी बताया है. देखें वीडियो.