Chirag Model के बाद `दूसरी साजिश` पर JDU चुप क्यों ?
Aug 11, 2022, 18:52 PM IST
आरसीपी सिंह (RCP Singh) के इस्तीफे के बाद जेडीयू (JDU) ने आरसीपी सिंह पर दो आरोप लगाए.एक आरोप का तो खुलासा कर दिया गया, लेकिन दूसरे आरोप का क्या. दूसरे आरोप का खुलासा जेडीयू क्यों नहीं कर रही. क्या जेडीयू को बिहार में महाराष्ट्र कांड का डर था ?. वहीं जेडीयू के चिराग मॉडल (Chirag Model in Bihar) के आरोप पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी सामने आकर अपनी बात रखी,