Upendra Kushwaha क्यों याद दिला रहे लालू-राबड़ी राज की याद ?
Feb 11, 2023, 03:00 AM IST
JDU के बागी नेता उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार फिर से पुराने दौर (Bihar Jungle Raj) में लौट रहा है. जिस दौर से बड़ी मुश्किल से बिहार निकला था. उपेंद्र कुशवाहा का इशारा लालू-राबड़ी शासन की ओर था. उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि अभी भी वक्त है...संभल जाइये....