बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा क्यों ज़रूरी ? | Special Status For Bihar
Sep 16, 2022, 21:44 PM IST
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य (Bihar Special Status) का दर्जा देने की पैरवी की है. सवाल ये है कि जब नीतीश केंद्र में बैठी बीजेपी के साथ थे, तब विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे पाए तो अब जब वो उससे अलग हो चुके हैं तो ये मांग कैसे पूरी होगी? दूसरा सवाल ये है कि आखिर ये दर्जा क्यों मिलना (Why special status is necessary) चाहिए?