Tejashwi yadav को क्यों मिली Z+ सुरक्षा ?
Aug 14, 2022, 07:11 AM IST
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। चर्चा उनके डिप्टी सीएम बनने पर नहीं बल्कि उन्हें मिली Z प्लस सिक्योरिटी की है। तेजस्वी यादव को मिली Z+ सुरक्षा को लेकर बयानबाजी भी खूब हो रही है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैं बिहार में 12 साल तक उप मुख्यमंत्री रहा लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न ही जेड-प्लस सुरक्षा की... मामूली सुरक्षा के बीच मैंने लंबे समय तक जनता की सेवा की। लेकिन तेजस्वी यादव को z + सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ गई है?