भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनें क्यों नहीं कर रहीं शादी, प्यार में मिला धोखा या किसी के लिए दिल नहीं धड़का?
Oct 21, 2023, 17:37 PM IST
Bhojpuri Entertainment: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की आम्रपाली दुबे हों या अक्षरा सिंह, रानी चटर्जी हों या फिर काजल राघवानी, इनकी फिल्में गदर मचाए रहती हैं. रील लाइफ में ये हीरोइनें शादीशुदा रोल में नजर आती रहती हैं पर अभी तक रियल लाइफ पर इन्होंने शादी नहीं की है. आखिर इन हीरोइनों ने शादी क्यों नहीं की हैं. देखें वीडियो.