Sonpur Mela में Anamika Jain Ambar को काव्य पाठ से क्यों रोका?
Nov 27, 2022, 06:22 AM IST
प्रखर कवयित्री अनामिका जैन अंबर (Anamika Jain Ambar) को बिहार के विश्वविख्यात सोनपुर मेले में काव्य पाठ से रोक दिया गया. इसके बाद अनामिका जैन अबंर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि उन्हें हरिहर क्षेत्र मेले के मशहूर कवि सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने दिया गया. जिसका उन्हें काफी मलाल है अनामिका को कविता पाठ नहीं करने के नाराज दूसरे कवियों ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.