पत्नी और प्रेमिका की युवक ने की सरेआम `चप्पलों से पिटाई`, देखें वीडियो
Oct 24, 2022, 11:11 AM IST
वायरल वीडियो फर्रुखाबाद के अस्पताल की है, जहां पर 2 महिलाओं का आपस में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद एक युवक ने दोनों महिलाओं की पिटाई शुरू कर दी. युवक ने चप्पलों से दोनों महिलाओं की ऐसी पिटाई धुलाई की इसके बाद वह दोनों अपने-अपने रास्ते चली गई. बाद में पूरे मामले का खुलासा हुआ की जिन दोनों महिलाओं की युवक ने पिटाई की है उनमें से एक उसकी पत्नी थी और दूसरी उसकी प्रेमिका थी.